धस्माना ने आराकोट के आपदा पीड़ितों का हाल पूछा

उत्तरकाशी के आराकोट में 18 अगस्त को बादल फटने की घटना से प्रभावित  सोहनलाल से घटना व आपदा के पश्चात इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना । सोहन लाल समेत दून हॉस्पिटल में भर्ती आठ घायलों से बातचीत के बाद श्री धसमाना ने हैरानी व्यक्त की कि आपदा प्रभावित घायलों को एयर लिफ्ट कर देहरादून के बदहाल दून हॉस्पिटल में जिस प्रकार पटक दिया गया है वह अत्यंत अफसोसजनक है। 

श्री धस्माना ने इस संबंध में दूरभाष से राज्य के मुख्यसचिव श्री उत्पल कुमार सिंह से बात की व उनको बताया कि उत्तरकाशी आपदा के घायल जो दून हॉस्पिटल में भर्ती किये गए हैं उनको लाकर हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रखा गया है जहां इलाज के पर्याप्त इंतज़ाम भी नहीं हैं , एक भर्ती घायल सोहनलाल ने बताया कि उनका दो दिन से एक्सरे इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि एक्सरे मशीन खराब है। श्री धस्माना ने मुख्य सचिव को बताया कि वे दो घायल भाइयों से मिले जो नाबालिग हैं और इस हादसे में उन्होंने अपनी मां , दादी, ताऊ ताई व बड़ी बहन को खो दिया इन बच्चों का इलाज भी लापरवाही से हो रहा है और उनको अपनी पट्टी भी बाज़ार से मंगवानी पड़ी। श्री धसमान ने मुख्य सचिव से मांग की कि वे स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों को आपदा में घायल प्रभावितों का इलाज मुफ्त व परात्मिक्ता के आधार पर करने के निर्देश दें। मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में निर्देश दे रहे हैं।