जब से राजनीतिक रूप से होश संभाला था | भारत की राजनीतिक-व्यवस्था पढ़ते-पढ़ते एक शब्द कांटे की तरह चुभता था और वह था धारा-370 | “कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है”- यह नारा जब भी लगाते थे तो दिल दिमाग में कहीं न कहीं धारा-370 की टीस उठती थी|
केंद्र में अनेक सरकारें आई और गई लेकिन इस धारा-370 ने अपने पैर समय के साथ-साथ इतने मजबूत कर लिए थे कि कश्मीर के लोगों के दिलों में भारत के प्रति प्रेम के बीच यह धारा आकर खड़ी हो जाती थी | समय के साथ यह फलती-फूलती गई इसकी अन्य एक शाखा धारा 35-A के नाम से जानी जाने लगी जो भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के आदेश से शामिल कर ली गई थी |
क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार का नारा है कि “सबका-साथ,सबका-विकास,सबका-विश्
जब भी इस धारा के निराकरण की बात होती थी या “टेलीविजन के शेर” बहस करते थे तो यह बड़ी पेचीदा लगती थी | हर भारतीय मन मसोसकर रह जाता था कि कब जम्मू-कश्मीर में कोई राष्ट्रवादी सरकार बनेगी कब वह अपना धारा-370 को हटाने का प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजेंगे | कब केंद्र सरकार उसे संसद में पास करेगी और तब जाकर धारा-370 को हटाया जा सकेगा | यह झूठ इतनी बार और इतने तरीके से बोला गया कि हम खुद भी इस पर यकीन करने लग गए थे |
इस अगस्त में श्री अमर नाथ यात्रा चल रही थी | लाखों भक्त अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके थे | बर्फ से बने शिवलिंग देखने में तो शांत लग रहा था लेकिन जब कश्मीर में अगस्त के प्रथम सप्ताह में अतिरिक्त केंद्रीय बलों की टुकड़िया हवाई मार्ग से उतरने लगी तो कहीं ना कहीं शिव-तांडव की तैयारी लगने लगी थी | “राजनीतिक अशांत आत्माएं” घबराने लगी | कभी दिल्ली तो कभी कश्मीर के सत्ता के गलियारों में भिन्न-भिन्ननाने लगी | उनको यह तो पता था कि “शिव-तांडव” होगा लेकिन यह नहीं पता था कि किस राग पर होगा | कुछ बुद्धिजीवी टाइप लोग अनुमान लगाने लगे कि मौसम धारा 35-A का है और यही बजाया जाएगा |
इधर दिल्ली में कुछ और ही पक रहा था | धुआं तो लगातार बाहर आ रहा था लेकिन पक क्या रहा है ? खुशबू से पहचान पाना मुश्किल था | लेकिन इतना जरूर पता लग रहा था कि कुछ स्वादिष्ट पक रहा था | 5 अगस्त को आखिरकार गृह मंत्री अमित शाह जी ने राज्यसभा में फरमा दिया की धारा-370 नहीं रही और यह जिस रास्ते आई थी उसी रास्ते चली गई (राष्ट्रपति के आदेश द्वारा) | जम्मू कश्मीर भी 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का प्रस्ताव पास हो गया कुछ भाई लोग जो धारा 35-A की तैयारी करके आए थे वह बहुत नाराज हुए जैसे कमजोर विद्यार्थी पेपर सिलेबस से बाहर आ जाने पर होता है |
कांग्रेस पार्टी ने अपने विवेक नहीं अपितु दायित्वों को प्राथमिकता दी | उन्होंने सोचा कि हम विरोधी दल हैं इसलिए विरोध करना परम धर्म है | मामला चाहे राष्ट्रहित का ही क्यों ना हो | कुछ महानुभावों को यूएनओ भी याद आया | कुछ राजनीतिक दुकानदारों के गले रुद्ध हो गए तो कुछ ने अपने आपा खोकर कपड़े तक फाड़ लिए |
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी कश्मीर में डेरा डाल चुके थे और तब तक नहीं लौटे जब तक धारा-370 की अस्थियां डल झील में प्रवाहित नहीं कर दी गई और धारा-370 और 35A का दसवां करवा कर ही दिल्ली लौटे |
उधर पाकिस्तान की छाती पर भी सांप लोट गया | जाने कितनी चिट्टियां लिखी, कितने फोन किए, दौड़ भाग की गई लेकिन ले-देकर चीनी भाई साहब के अलावा कोई साथ खड़ा नजर नहीं आया | पाकिस्तान क्या कहकर इस्लामिक देशों से चंदा मांगेगा यही उसकी सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि उसका कटोरा खाली हो चुका है |
अंदर की बात यही सुनने में आ रही है कि मियां इमरान खान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहुत नाराज हैं क्योंकि उनके मुंह से गलती से “मोदी के साथ मध्यस्था की बात” जो निकली थी| शायद इसी कारण धारा-370 का जनाजा उठ गया | लेकिन जो हुआ अच्छा हुआ | भोलेनाथ माफ करें (कुछ भक्तों की यात्रा धरी रह गई ) |लेकिन वह भक्त उन झूठ बोलने वालों को ढूंढ रहे हैं जो आज तक यही कहते थे कि धारा-370 का जोड़ बहुत मजबूत है यह टूटेगा नहीं | आखिर झूठ की भी कोई हद होती है |