मधुशाला


ताक रहे हैं रोटी कपड़ा
कारें, सड़क, मकान
नये राज्य में सांठ-गांठ की
सजती नग्न दुकान


देशी पाड़ि की नाड़ी  में 
धड़क रही परिसीमन हाला
गैरसैण का रोग  पुराना
देहरादून पुरानी खाला


नेता अफसर सुरसा जैसे
निगल रहे हैं  लक्ष्मी हाला
सुन्दरियां जगराते शहरी
धुत पहाड़ी मधुशाला