प्रधानमंत्री के नाम खुला पत्र


परम आदरणीय मोदी जी!


सेवामें,
मा. श्री नरेन्द्र मोदी जी
प्रधानमंत्री, भारत सरकार
नई दिल्ली
आपके संज्ञान में लाना है कि पांच दिसम्बर 2016 को आपके कार्यकाल में श्रीमति स्मृति ईरानी जी द्वारा उत्तराखण्ड के जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड देवप्रयाग के अन्तर्गत श्रीकोट, माल्डा में एन.सी.सी. एकेडेमी का शिल्यानास तत्कालीन मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया था।
माननीय प्रधानमंत्री जी! बड़े दुःख के साथ भावनाओं के खून से सना यह पत्र लिखना पड़ रहा है  कि वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेन्द्र सिंह रावत एन.सी.सी. को टिहरी से अपने गृह जनपद पौड़ी में स्थानान्तरित कर रहे हैं। जिससे कि टिहरी जनपद के लोगों में भारी आक्रोश है। दिनांक 9 जुलाई 2019 से जनता क्रमिक अनशन पर है। शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। आपका संदेश-'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की आपके ही मुख्यमंत्री द्वारा अवहेलना की जा रही है।
माननीय प्रधानमंत्री जी! हम आपसे आधा नहीं बल्कि पूरा ही विश्वास करते हैं कि समस्त टिहरी जनपद की जनता की भावनाओं के अनुरूप एन.सी.सी. की स्थापना पूर्व निर्धारित स्थान श्रीकोट माल्डा पर ही की जाये। इसी आशा के साथ..


हस्ताक्षर
अध्यक्ष
कृष्णकांत कोटियाल
अध्यक्ष नगर पालिका देवप्रयाग


हस्ताक्षर
संयोजक
जयपाल पंवार
पूर्व प्रमुख देवप्रयाग