हाइकू में पर्यावरण


(१)
स्वच्छ नदियां
जीवनदायिनी ही
मंगलकारी
(२)
पर्यावरण
पांच जून को
मुखर होता
(३)
वृक्ष रहित
कंक्रीट के जंगल
करे अहित
(४)
संकल्प बने
प्रकृति संरक्षण
विद्यालयों-में
(५)
सजग रहो
गंभीर परिणाम
वन बचाओ
(६)
प्रत्येक वर्ष
धधकते जंगल
खोजो निष्कर्ष
(७)
अनिवार्य हो
स्वच्छता अभियान
हर मन में
(८) 
बरसात में 
जल संरक्षण ही
मात्र उपाय
(९)
 फसल उगे 
मृदा परीक्षण से
वैभवशाली
(१0)
मन से करो
द्वीपवती अर्चना
धरा बचाओ