मैं चाहता हूँ


मैं चाहता हूँ उनसे
बातें करना, वो है कि-
मुझसे बात ही करना नहीं चाहते
तुम्हारे चाहने या न चाहने से
वो अपना फैसला नहीं बदल सकते।
हां, तुमको बदलनी होगी अपनी चाह
मैं चाहता हूँ उनसे
कि वो कुछ और दिन मेरे साथ रहें,
उन्हें नहीं रहना है अब तुम्हारे साथ
तुम्हारे उनके साथ रहने से क्या,
वो न रहने का फैसला नहीं बदल सकते।
हां, तुम्हें ही बदलना होगा अपना फैसला
मैं चाहता हूँ उनसे
कि एक बार तो मिल लें मुझसे,
वो नहीं चाहते तुमसे मिलना अब कभी
तुम्हारे मिलने से क्या होगा
वो नहीं मिल सकते अब कभी तुमसे।
हां, तुम्हें ही मिलने का ख्वाब मिटाना होगा
मैं चाहता हूँ उनसे
कि वो अपनी शिकायतें सुनायें मुझे
वे  शिकायतें नहीं सुनना-सुनाना चाहते
तुम्हारे सुनने-सुनाने से क्या होगा
वो जो नहीं चाहते है न सुनना-सुनाना
हां, अब तुम्हें शिकायतें भूल जानी चाहिए।
मैं चाहता हूँ उनसे
कि वह मेरे और मैं 
उनके कन्धे पर सिर रखकर रोयें
उन्हें नहीं रोना अब तुम्हारे कन्धे पर
तुम्हारे रोने-धोने से क्या होगा
वे नहीं चाहते ऐसा अब कभी दोबारा हो
हां, अब तुम्हें दूसरा कन्धा तलाशना होगा।
मैं चाहता हूँ उनसे
कि वह कभी न भूलें मुझे
नहीं याद रखना अब तुम्हें
तुम्हारी यादों में ऐसा है ही क्या
वे नहीं चाहते ऐसी बेस्वाद यादें रखना
हां, तुम चाहो तो संजोकर रख सकते हो।
मैं चाहता हूँ उनसे
कि वह खुश रहें हमेशा,
वे खुश हैं तुमसे बिछुड़के
तुम्हारी खुशी का क्या
वे अब और ज्यादा खुश हैं वहाँ
हां, तुम चाहो तो अपनी खुशी तलाश लेना।