कुछ खोये में कुछ मावे में
कुछ सरकारी दावे में
दिल्ली-चिन्नै, शिमला नैनीताल में
भ्रष्टाचार मिला है रोटी-दाल में
कुछ भाषण में कुछ शासन में
कुछ भाषण-अभिभाषण में
नेताओं के घर-दफ्तर ननिहाल में
भ्रष्टाचार मिला है रोटी-दाल में
कुछ बच्चे में, कुछ बूढ़े में
कुछ दाढ़ी कुछ जूड़े में
भीतर बाहर पीहर या ससुराल में
भ्रष्टाचार मिला है रोटी-दाल में
कुछ रोगी में कुछ भोगी में
कुछ योगी कुछ जोगी में
हृष्ट-पुष्ट दुर्बल या नर कंकाल में
भ्रष्टाचार मिला है रोटी-दाल में
कुछ मेलों में कुछ खेलों में
कुछ रेलों में कुछ जेलों में
हर सौदे में रिश्वत है हर हाल में
भ्रष्टाचार मिला है रोटी-दाल में
कुछ नगरों में कुछ गांवों में
कुछ निगमों कुछ संस्थाओं में
ग्राम सभा से संसद की चैपाल में
भ्रष्टाचार मिला है रोटी-दाल में
कुछ गायक में, कुछ नायक में
सांसद और विधायक में
लोकतंत्र जनसेवा की टकसाल में
भ्रष्टाचार मिला है रोटी-दाल में