सौ कौरव
पाँच पांडव
अधर्म बडा
धर्म छोटा।
मन न छोटा कर
भूजबल पर भरोसा रख
किसी को छोटा न मानो
आखिर
कौरव पर पांडव
अधर्म पर धर्म का
जीत हुई
जीत होती रहेगी।
भ्रष्ट नेता और
देश की नादान जनता
यहाँ अधर्म छोटा
यहाँ धर्म बडा
पर यह कलियुग है
यहाँ अधर्म पर धर्म का
जीत नहीं हो रही है
अब अधर्म का संहार करने
कोई कृष्ण भी नहीं अवतारेगा
जनता ही कृष्ण का रुप
धारण करके
धर्म का संहार करेगी।