रोटी

जरूरी है
सबके लिए: शिक्षा
और उससे भी जरूरी है
सबके लिए: रोटी
रोटी, जो जीवन का प्रवाह देती है
रोटी, जो पूनम का चाँद होती है
रोटी, जो सपनों को आकाश देती है
रोटी, जो रक्त को रंग देती है
रोटी, जो माँ के स्तनों में दूध बनती है
रोटी, जो बच्चे की किल्कारी को
फूल-सा महकाती है और 
शिक्षा के उद्यान से तुतलाती हुई
शब्द से शब्दाक्षर तक की यात्रा
तय कराती है...