मुक्तक


झूठ का अलाव जल रहा है 


भ्रम का कढ़ाव , उबाल रहा है 


स्वार्थ गुड़ में सनी मक्खियों को 


उसी में सत्ता का स्वाद मिल रहा है